लोयाबाद कनकनी ग्रामीण एकता जिंदाबाद के बैनर तले बेरोजगार युवकों ने रोजगार की मांग को लेकर एक कनकनी कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
मदनाडीह पेट्रोल पंप के पास से लोग जुलूस की शक्ल में कोलियरी कार्यालय पहुँचे। अपनी मांगों के समर्थन में तथा आउटसोर्सिंग कंपनी के विरोध में नारेबाजी की। कोलियरी प्रबंधन को नियोजन सहित अन्य मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कंपनी प्रबंधन को स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार रैयतों को मुआवजा व विस्थापितों को सुरक्षित पुर्नवास की मांग की।
कहा कि कंपनी उनकी मांगे नहीं मानती है तो वे लोग कंपनी का कड़ा विरोध करेंगे। बताते चलें कि नियोजन मुआवजा व पुर्नवास की मांग को लेकर कई दलों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
Last updated: सितम्बर 10th, 2021 by