Site icon Monday Morning News Network

हक अधिकार के बैनर तले रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने निकाला पदयात्रा बीसीसीएल पर बिना अधिग्रहण पूरा किये कोयला खनन करने देने का आरोप

लोयाबाद। हक अधिकार के बैनर तले रविवार को लोयाबाद में रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने पदयात्रा निकलां। संतोष महतो और शंकर केसरी की अगुवाई में यह पदयात्रा सिंजुआ नया मोड़ तक भृमण किया। पदयात्रा में लोग बीसीसीसीएल के ख़िलाफ़ नारेबाजी कर रहे थे। रयतो का मामला वर्षों से विवादस्पद बनाकर नियोजन और मुआवजा पर रोक लगाए हुए है। बीसीसीएल जमिनो का बिना अधिग्रहण पूरा किये, आउटसोर्सिंग कम्पनियों को कोयला उखन्न करने दे दे रही।इधर राज्य सरकार भी आउटसोर्सिंग कम्पनियों के इशारे में धारा 144 और 353 लगाकर किसी भी रैयतों को उसके हक अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

डीजीएमएस भी सबकुछ जानते हुए उखन्न का परमिशन दे रही है।डीजीएमएस पर कार्यवाही होने चाहिए और बीसीसीएल द्वारा की जा रही रैयतों के साथ शोषण की मंत्रालय स्तर से जाँच होना चाहिए।अंत में कहा कि राज्य सरकार स्थानीय को 75 प्रतिशत नियोजन में प्राथमिकता देने का प्रावधान बनाया है, उसे लागू करना होगा। अन्यथा आउटसोर्सिंग का चक्का जाम होगा।

पदयात्रा में ध्रुव महतो राजू रावानी नरेश सिंह कोकिल महतो, कारू महतो, हीरालाल महतो,जानकी महतो,सोनू महतो, सुगिया देवी,खुशबू खातून, पप्पू महतो, छोटू महतो, हारू महतो, मिंटू महतो, गोवर्धन महतो, चंदू रविदास आदि शामिल थे।

Last updated: फ़रवरी 20th, 2022 by Pappu Ahmad