Site icon Monday Morning News Network

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में बल्लभपुर स्थित कुष्ठ बस्ती में जरूरतमंदों के बीच ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरण किया गया

रानीगंज। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में शुक्रवार को बल्लभपुर स्थित कुष्ठ बस्ती में ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरण किया गया। संस्था के पदाधिकारी मंजू सानथोलिया ने कहा कि शीतकाल के मौसम में असहाय गरीब लोग ठंड के कहर से काफी तकलीफ पाते हैं बहुत से लोग तो तेज ठंड के मौसम में ऊनी वस्त्र नहीं होने के कारण अपनी जान भी गंवा देते हैं, इसलिए हम लोग निरंतर शीतकाल के मौसम में जरूरतमंदों के पास जाकर उन्हें उन्हीं वस्त्र एवं कंबल प्रदान करते हैं। संस्था की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने कहा कि निरंतर हम लोगों का प्रयास रहता है कि जरूरतमंदों की मदद में हमेशा उनका साथ दें संस्था के सभी महिलायेंं इस कार्य में आगे रहती है तभी हमारा मनोबल भी बढ़ता है एवं हम निरंतर सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं।

मुख्य रूप से उपस्थित शालिनी शानथोलिया ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करके हमारे दिल में भी सकून मिलता है खुशी मिलती है एवं ऐसे कार्यों में महिलायें काफी आगे रहती हैं शीतकाल के मौसम में निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस मौके पर रानीगंज के सरकारी आलू गोरीया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती मरीजों को भी उन्हीं वस्त्र प्रदान किया गया।

Last updated: नवम्बर 19th, 2021 by Raniganj correspondent