Site icon Monday Morning News Network

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत डीवीसी द्वारा पूर्व बर्द्धमान जिले के औसग्राम में ‘बिजली महोत्सव’ का आयोजन

दुर्गापुर 27 जुलाई । आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले के औसग्राम स्थित बीडीओ हॉल में ‘बिजली महोत्सव’ का आयोजन किया गया। बिजली महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुये औसग्राम के विधायक अभयानंद थंडर ने पश्चिम बंगाल में बिजली महोत्सव आयोजित करने के डीवीसी के प्रयास की सराहना की है। उन्होंने जनता से बिजली का सदुपयोग करने और उसका दुरूपयोग करने से बचने का आग्रह किया। औसग्राम के बीडीओ अरिंदम मुखर्जी ने कहा कि बिजली की खपत सीमित होनी चाहिए और बिजली का उचित उपयोग बहुत
महत्त्वपूर्ण है।

इस मौके पर उपस्थित डीवीसी के मुख्य अभियंता और परियोजना प्रधान सुनील प्रसाद ने भविष्य में अक्षय ऊर्जा के उपयोग पर ध्यान केन्द्रित किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि 1.6 लाख सीकेएम पारेषण लाइनों ने पूरे देश को एक आवृत्ति पर चलने वाले एक ग्रिड से जोड़ा है, जो दुनिया
में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभर रहा है। विद्युत क्षेत्र के अथक प्रयास से शत-प्रतिशत गाँव और घरेलू विद्युतीकरण हासिल करना संभव हुआ है। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में, बिजली मंत्रालय, भारत सरकार बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए ‘बिजली महोत्सव’ मना रही है। बिजली महोत्सव उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य-पावर ,2047 की छत्रछाया में पूरे देश में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुँचाया जा सके।

इस दिन कार्यक्रम में कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों में एस.एन. सिंह, उप मुख्य अभियंता (मैकेनिकल), विश्वनाथ जोदार, डीजीएम, डीवीसी, शमीम अहमद, नोडल अधिकारी, डीवीसी शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरूआतमुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मंगलदीप प्रज्ज्वलित के साथ हुई। कई स्थानीय लाभार्थियों और निवासियों ने अपने घरों और कार्यस्थलों पर 24×7 बिजली प्राप्त करने के अपने अनुभव साझा किए हैं। इस समारोह में विश्वभारती के कलाकारों का एक नाटक अन्य आकर्षण था। विद्युत क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया गया।

Last updated: जुलाई 27th, 2022 by News-Desk Andal