रानीगंज । सिखों के छठे गुरु गुरु हरगोबिंद साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख सेवा समिति के तत्वाधान में बलभपुर बैलूनीया सरकारी अस्पताल के मरीजों को फल एवं फुड पैकेट प्रदान किया गया । समिति की तरफ से सुमित सिंह मुच्छल ने कहा कि लोगों की सेवा एवं जरूरतमंद की मदद करने के लिए सिख समाज के युवाऔ ने मिलकर इस संस्था का गठन करके सेवा कार्य की शुरूआत की है। अब हम लोग अपने गुरुओं के बताए हुए रास्ते पर चलकर मानवता की सेवा मैं अपना योगदान देंगे ।
सदस्ययो ने कहा कि बेलुनिया अस्पताल मैं भर्ती गरीब असहाय लोगों को फल वितरण करके मन में काफी सुकून मिला है । सदस्यों में काफी उत्साह समाज सेवा के क्षेत्र में प्रबल हुआ है। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि इस वैश्विक महामारी के दौर में हम सेवा के कार्य करते रहेंगे । इस मौके पर संस्था के बलजीत सिंह, सुमित सिंह, सैनकी सिंह, प्रीत सिंह, आदि सदस्यों ने बताया कि सिख धर्म के लोगों का इतिहास रहा है। मानवता की सेवा करना उसी रास्ते पर चलकर हम लोग सेवा का कार्य करते रहेंगे । सभी सदस्यों ने अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मियों को कोरोना काल में मरीजों की स्वास्थ्य जाँच उपचार करने के लिए सम्मानित भी किया। आसपास के लोगों के बीच मास्क वितरण भी किया।
बल्लभ पुर पंचायत प्रधान ममता प्रसाद ने इस सेवा का कार्य करने के लिए सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्था के मनमीत सिंह, रवनीत सिंह, अमित सलूजा ,मनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, करण सिंह, विंदर सिंह ,जसप्रीत सिंह, अंशु सिंह, एवं दीपक वाधवा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।