Site icon Monday Morning News Network

स्वच्छता अभियान के तहत जीएम ने जागरूक करने के लिये स्वच्छता वाहन को किया रवाना

पांडेश्वर। स्वच्छता माह अभियान के तहत गुरुवार को पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय से महाप्रबंधक एके धर ने जहाँ एक वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अभियान के मास्क का वितरण और कोरोना से बचाव के उपाय समेत सावधानी बरतने की जानकारी दी गयी । महाप्रबंधक ने कहा गाँधी जयंती के अवसर पर शुरू हुआ स्वच्छता माह अभियान को जीवन का अंग बनाकर चलने की जरूरत है जहाँ पर स्वच्छता पर स्वास्थ्यता रहती है इसलिये हम सभी लोगों को गाँधी जी स्वच्छता अभियान को अपने जीवन अभिन्न अंग मानकर चलने की जरूरत है ताकि हमलोग भी अपने आसपास में और समाज में स्वच्छता अभियान को सही ढंग से लागू कर सके ।

इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवी संस्था आरके एचआईवी एड्स रिसर्च सेंटर के निदेशक दिलीप तूरी ने कहा कि गाँधी जी की सपना स्वच्छ हो भारत अपना के नारा को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे और इसके लिये ईसीएल ने व्यापक तैयारी की है और हमलोग मिलकर इस अभियान को माह अभियान में नहीं जीवन अभियान को लेकर चलना होगा तभी हमलोग स्वच्छता अभियान को लेकर आगे तक ले जायेंगे।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की समता दीदी के अलावा कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम,वित्त प्रबंधक स्वपन घोष, अधिकारी सतीश कुमार,धनश्याम ,संदीप पांडेय,मुकुल ,समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent