Site icon Monday Morning News Network

ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने यात्री का खोया बैग लौटाया

बराकर। आसनसोल रेल मंडल के बराकर आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का ट्रेन मे छूटा हुआ बैग बरामद कर लौटाया गया।

इस संबंध में बराकर आरपी एफ थाना के निरीक्षक प्रभारी पीयूष कांति शाह ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहवाजकुली के रहने वाले योगेंद्र यादव 13319 दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से जसीडीह स्टेशन से शंकरपुर तक जनरल बोगी में सफर कर रहे थे ।

जब शंकरपुर स्टेशन आया तब वह किसी कारणवश जल्दबाजी में अपना बैग ट्रेन मे भूलकर उतर गए।

इसके बाद जब उन्हें अपने बैग की याद आई तब तुरंत उन्होंने आरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर 139 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत मिलने पर आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन आरंभ कर दिया।

इसके बाद बराकर आर पी एफ की ओर से यात्री के फोन नंबर पर संपर्क कर बताया गया कि उनका बैग सकुशल बराकर आरपीएफ थाना में रखा हुआ है।

इसके बाद यात्री योगेंद्र यादव बराकर रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा कागजी खाना पूर्ति करने के बाद उनके सामानों तथा जरूरी दस्तावेजों सहित उनका बैग आरपीएफ में उन्हें सुपुर्द कर दिया।

बैग मिलने के बाद यात्री ने आरपीएफ की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कहा की आरपीएफ द्वारा त्वरित कार्रवाई के कारण उनका बैग उन्हें सही सलामत मिल गया ।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2023 by Guljar Khan