Site icon Monday Morning News Network

धनबाद पुलिसिंग के तहत वृद्धो व असहायों को बाँटा कम्बल

धनबाद। लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम आसनडाबर टुण्डी में शुक्रवार को धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक तथा ग्रामीण एसपी ने वृद्धो व असहायों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। टुण्डी थाना अधीनस्त लालमणि वृद्धा आश्रम में धनबाद एसएसपी संजीव कुमार तथा ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने धनबाद पुलिसिंग के तहत वर्षों से रह रहे असहाय वृद्धा से रुबरु हुए तथा आश्रम देखकर आनंदित हुए। उन्होंने वृद्धा आश्रम में वृक्षारोपण भी किया।

एसएसपी ने वृद्धा आश्रम में राजा राम मोहन राय की पर पोती के पहुँचने पर प्रसनता जाहिर की। अध्यक्ष नौसाद गद्दी ने आगंतुकों को बुके देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बी सुधीर, डॉ० डी शरण,थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, खैरात अली, निमाय सिंह,पत्रकार संतोष ओझा, राजेश सिंह, शंकर प्रजापति, गुरुचरण बास्की, मस्तान अंसारी, सुबोल सिंह, शांति, विक्रम सिंह वीर के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 19th, 2021 by Arun Kumar