Site icon Monday Morning News Network

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड अंतर्गत हुर्रिलाडीह कोलियरी का कार्यालयकी हालत जर्जर, कर्मचारी भय के साए में करते हैं कार्य

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अंतर्गत हुर्रिलाडीह कोलियरी का कार्यालय अपनी वयथा कि गाथा खुद ही बयान कर रहा हैं, इसकी स्थिति आज काफी जर्ज़र हो चुकी हैं । इस ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारी काफी भय के साये में अपना कार्य कर रहे हैं इसके छत से भी हमेशा पानी टपकता रहता हैं। हुर्रिलाडीह प्रबंधन इस विषय पर ध्यान नहीं दे रही हैं या ये कहें कि किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही हैं। इस मामले में जब वरिष्ठ प्रबंधक डी के झा से बात कि तो उन्होंने कहा कि हाँ मामला अभी हमारे संज्ञान में आया हैं और जल्द ही आगे बात कि जायेगी और कोई भी कर्मचारी को डर कर काम करने कि जरूर त नहीं हैं ।

इस मामले में जब जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव सूरज सिंह से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि हाँ काम करने में बहुत परेशानी होती हैं खासकर के बरसात के मौसम में इसके छत से पानी भी टपकता हैं कई बार तो छत कि प्लास्टर भी टूट कर गिरा था, नाम नहीं लिखने के शर्त पर बहुत से कर्मचारी इस मामले में प्रबंधन कि घोर लापरवाही कि बात बताते हैं अब देखना होगा कि हुर्रिलाडीह प्रबंधक इस मामले में किया अगला स्टेप लेती हैं जिससे कि यहाँ काम करने वाले कर्मचारी भयमुक्त होकर अपने कार्य को कर सके

Last updated: अगस्त 5th, 2021 by Arun Kumar