पांडुआ हाट तल्ला जीटी रोड से सटे कई दुकानें हुई क्षतिग्रस्त जिसे देखकर दुकानदारों में बढ़ी चिंता। एक 10 पहिया ट्रक अनियंत्रित होकर कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इन दुकानों के अलावा दो पहिया वाहन को भी ट्रक ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह एक 10 पहिया ट्रक अनियंत्रित होकर जीटी रोड के किनारे दुकानों को क्षतिग्रस्त कर निकल गया, इससे कई छोटे दुकानदार के व्यवसाय पर बहुत बुरा असर पड़ा है। उन लोगों के ऊपर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है। एक तो लॉकडाउन के वजह से ऐसे ही व्यवसाइयों की स्थिति अच्छी नहीं है ऊपर से इस तरह के नुकसान से व्यवसाई चिंतित है।
Last updated: अगस्त 12th, 2020 by