भगाबांध रेलवे फाटक के समीप बड़ी दुर्घटना में बाल-बाल बचे बाइक सवार मोहम्मद इदरीश। इस दुर्घटना में पैर में काफी चोट आई ।
बताया जा रहा है कि पुटकी तरफ से एक ट्रैक्टर बहुत ही तेजी से बिजली के तारे लेकर आ रहीं थी। रेलवे फाटक के समीप घुमाव के कारण नियंत्रण नहीं कर पाई। फाटक के समीप खड़े लोगों के सामने जैसे ही ब्रेक मारी, नियंत्रण खोने के कारण ट्रैक्टर पलटी मार दी। पलटी मारने के कारण बाइक में टक्कर मारी दी जिससे बाइक सवार का पैरों में काफी चोट आई।
Last updated:  अगस्त 22nd, 2020 by 
	
