धनबाद। भूली अंबेडकर नगर स्थित एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर नाला में जा गिरा । बताया जाता है कि कार भूली ए ब्लॉक से भूली बस्ती की ओर जा रही थी, इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित हो गया और बगल के नाले में जा गिरा। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि गाड़ी चालक और गाड़ी में बैठे अन्य लोग सभी नशे से धुत थे।
कुछ बच्चे वहाँ पर खेल रहे थे और कुछ लोग वहाँ बैठे हुए थे, गाड़ी नाली में गिरते ही वहाँ पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ उमड़ गई बाल बाल बचे स्थानीय लोग , गाड़ी नाले में गिरते ही लोगों द्वारा इसकी सूचना भूली पुलिस को दिया गया, रथ घटनास्थल पर भूली पुलिस आकर गाड़ी को निकालने में जुट गई।
Last updated: मई 14th, 2021 by