Site icon Monday Morning News Network

अनियंत्रित बस ने टेम्पो को मारी टक्कर , टेम्पो चालक की हुई मौके पर ही मौत

निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह बिहार से झारखंड के चिरकुंडा तक चलने वाली और अरमान बस अनियंत्रित हो गयी जिसने एक मालवाहक टेंपो को अपने चपेट में लिया जिसमें टेंपो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना बुधवार की अहले सुबह की है जब धनबाद से चिरकुंडा की तरफ जा रही अरमान बस अचानक निरसा में एक यात्री उतारने के क्रम में अनियंत्रित हो गई और निरसा मुख्य बाजार मार्ग के किनारे एक मालवाहक टेंपू से माल खाली करने के दौरान उसका चालक गोविंदपुर के करमा डीह निवासी संजय विश्वकर्मा बस की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया ।

घटना इतनी भयावह थी कि बस टेंपो को टक्कर मारती हुई सीधे निरसा रोड किनारे स्थित खालसा होटल के मुहाने तक पहुँच गई घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोग इकट्ठा हुए और टेंपो चालक को बाहर निकाला और निरसा पुलिस गश्ती दल को इसकी सूचना दी और निकट के ही एक स्वास्थ्य चिकित्सक को बुलाया जिन्होंने घायल चालक को मृत घोषित किया मौके पर पहुँची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है

Last updated: जुलाई 14th, 2021 by Arun Kumar