Site icon Monday Morning News Network

अनियंत्रित ऑल्टो कार ने मारी टक्कर दो लोग गंभीर रूप से घायल

लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेन्द्रा स्थित कनकनी कोलियरी के सेन्द्रा वर्क शॉप के में गेट में मंगलवार को JH 10 B 7500 नंबर ब्लैक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया।

जिससे गाड़ी में बैठे दो लोगों को माथे में गंभीर चोटे आई। घटना की सूचना मिलते ही लोयाबाद पुलिस पहुँच कर दोनों तुरंत उपचार के लिए लोयाबाद चिकित्सालय लाया गया जहाँ से डॉक्टारो द्वारा बेहतर ईलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद भेज दिया गया।

घटना के सबंध में बताया जाता है कि JH 10 B 7500 आल्टो कार कतरास से धनबाद की जा रहा था कि सेन्द्रा स्थित अनियंत्रित होकर सेन्द्रा वर्क शॉप के में गेट में जोरदार टक्कर जा मारा जिससे गाड़ी आगे का बूनेट धंस गया और आगे में बैठा सुरज देव सिंह और अमर कुमार दोनों को माथे में गंभीर चोट लगने की बात बताया गया। लोयाबाद पुलिस
घटनास्थल से गाड़ी जब्त कर थाना ले आये

Last updated: फ़रवरी 8th, 2022 by Pappu Ahmad