Site icon Monday Morning News Network

दुकान में जा घुसा अनियंत्रित 18 चक्का वाहन, चालक मौके से फरार

भेलाटांड़ 300 क़वाटर में कल रात 12 बजे के बाद एक अनियंत्रित ट्रक मनोज मुखर्जी के दुकान में जा घुसी, ड्राइवर एवं खलासी मौके से फरार हो गए, पास के दो दुकानों को भी इसमें भारी क्षति हुयी है, वहाँ के लोगों का कहना है कि रात को इस रूट की सभी गाड़िया खास कर हाइवा बहुत तेज़ रफ़्तार से चलती है।

इस घटना को लेकर वहाँ के लोग आज काफी आक्रोशित दिखे सबका कहना था कि पहले दुकानदारों के नुकसान की भरपाई हो तभी वे लोग ट्रक को यहाँ से जाने देंगे।

Last updated: मई 11th, 2022 by Arun Kumar