Site icon Monday Morning News Network

सुलझी हत्या की गुत्थी, पत्नी की पिटाई से नाराज पति ने की साले की हत्या, मोबाइल लोकेशन से पकड़ में आया आरोपी

झरिया ऊपरकुलही के रहने वाले परवेज़ अली की हत्या उसके बहनोई नईम ने ही अन्य चार लोगों के साथ मिलकर की थी । पुलिसिया अनुसन्धान में ये बातें सामने आई है, पाँचों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हत्या में इस्तेमाल रोड, दो बाइक और मिर्तक का मोबाइल फ़ोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नईम ने कर्ज के रूप में लिए 50000 रुपये हड़पने एवं अपनी पत्नी की पिटाई का बदला लेने के लिए परवेज अली की इतनी निर्मम तरीके से हत्या की।

ज्ञात हो कि इस खबर को मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क से बड़ी ही प्रमुखता से उठाया था। जानकारी के मुताबिक नईम ने परवेज अली की बहन से प्रेम विवाह किया था और परवेज अली इस रिश्ता से खुश नहीं था। वो आये दिन अपनी बहन को इस बात के लिए मार-पीट करते रहता था।

अपनी पत्नी की इस तरह की पिटाई से क्षुब्ध होकर ही नईम ने अपने साले परवेज़ अली की हत्या की ओर इस हत्या के बाद उसे पैसे भी नहीं चुकाने पड़ेंगे । ऐसा ही बयान परवेज़ अली कि पत्नी ने पुलिस को दिया था ।

पुलिस अनुशंधान में नईम के साथ देने वालों में एम व सी पी के रौशन साव, छोटू, केंदुआ के छोटू यादव, और एक अन्य आदि पकड़ाए।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को परेवज अली की हत्यारों तक पहुँचने का सुराग मिला। परवेज़ अली की हत्या के बाद हत्यारों ने उसका मोबाइल अपने पास ही रख लिया था।

जाँच के क्रम में परवेज़ अली, और नईम के मोबाइल फ़ोन का लोकेशन एक ही साथ मिला था। उसी को आधार बनाकर पुलिस ने नईम को हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो सच्चाई सामने आ गई। फिर उसकी निशानदेही पर सारे अपराधी भी गिरफ्तार कर लिए गए।

इस मामले में झरिया इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि परवेज़ अली कि हत्या के मामले में आरोपी नईम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ चल रही है।

Last updated: अक्टूबर 7th, 2020 by Arun Kumar