Site icon Monday Morning News Network

प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष बने उमेश प्रताप, सचिव मिथलेश

प्रेस क्लब हजारीबाग का अध्यक्ष उमेश प्रताप बने. सचिव मिथलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, उपाध्यक्ष उमेश राणा, अभय सिंह, संयुक्त सचिव देवनारायण प्रसाद, नवीन सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य में मोहम्मद शमीम अहमद, बबलू कुमार, प्रमोद खंडेलवाल, निरंजन कुमार, अमूल्यचंद पांडेय बने. प्रेस क्लब हजारीबाग का चुनाव शहर के पैराडाइज रिसोर्ट, हजारीबाग में शनिवार को संपन्न हुआ। हजारीबाग जिले भर के 346 पत्रकारों ने मतदान किया। जिला कल्याण पदाधिकारी सह पर्यवेक्षक आलोक रंजन, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव की उपस्थित में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ. चुनाव लड़ रहे सभी 27 उम्मीदवार और चुनाव संचालन समिति द्वारा बैलेट बॉक्स एवं अन्य चुनावी प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया गया। मतदान शुरू होते ही पत्रकारों की लंबी कतार लग गयी। जिले भर के पत्रकार चुनावी महोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचने लगे। पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने की व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन की ओर से सभी इंतजाम किये गये थे। पांच पद के लिए अलग-अलग बैलेट बॉक्स रखा गया था। सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक मतदान में 346 पत्रकारों ने मतदान किया। गुप्त मतदान से मतदान की प्रक्रिया को काफी पारदर्शी बनायी गयी थी। तीन विधायक मनीष जायसवाल, उमाशंकर अकेला यादव और अमित यादव चुनावी प्रक्रिया के गवाह बने. पीठासीन पदाधिकारी कुणाल भरद्वाज, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार राजू, अधिवक्ता शशिकांत, अधिवक्ता कालीदास पांडेय, अधिवक्ता फनी यादव, अधिवक्ता दीपक पांडेय, गौरव कुमार, अमित मिश्रा, भैया सुमित सिन्हा, शैलेंद्र पाठक, रवि रंजन समेत कई अधिवक्ताओं की देखरेख में मतों की गिनती की गयी।

चुनाव संचालन समिति के वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन, डॉ जफरूल्लाह सादिक, डॉ सलाउद्दीन और प्रकाश पांडेय पूरी चुनावी व्यवस्था का संचालन किया. सह चुनाव संचालन समिति के दिलीप वर्मा, अनवर फिदवी, महावीर चौरसिया, विनोद राणा, राजेंद्र कुमार, अनिल राणा, रमेश कुमार समेत कई पत्रकार कार्यों को संचालित कर रहे थे।

तीन विधायकों ने की चुनावी प्रक्रिया की प्रशंसा- विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि छोटा और बड़ा चुनाव सभी का अपना महत्व है। हजारीबाग जिले भर के पत्रकार इस सभागार में उपस्थित होकर मतदान कर रहे हैं. गुप्त मतदान की जो व्यवस्था की गयी है वह काफी सराहनीय है. इस चुनाव के बाद पत्रकारों का संगठन काफी मजबूत होगा. आपसी एकता बनेगी. सभी विजय उम्मीदवार को मेरी शुभकामनाएं है।

विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने कहा कि अन्याय के खिलाफ पत्रकार हमेशा मुखर होकर आवाज उठाते हैं। सभी प्रखंडों के पत्रकार मतदान में भाग ले रहे हैं. इतने शानदार तरीके से मतदान की व्यवस्था विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह है. जिस तरह चुनाव जीतकर हमलोग आये हैं वही दृश्य आज यहां पत्रकारों के चुनाव में देखने को मिल रहा है। पत्रकार अपने मत का प्रयोग कर संगठन के लिए पदाधिकारी का चुनाव निष्पक्ष और निर्भिक होकर कर रहे हैं. चुनाव की ऐसी व्यवस्था से सभी पत्रकारों में विश्वास और एकता बढ़ेगी।

विधायक अमित यादव ने कहा कि प्रेस क्लब हजारीबाग का चुनाव स्थल में पहुंचकर काफी खुश हूं. युवा, वरिष्ठ और सभी संस्थानों के पत्रकार मतदान में भाग ले रहे हैं। जिला प्रशासन के चुनावी पर्यवेक्षक और बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी यहां उपस्थित हैं। पत्रकारों के हित के लिए यह संगठन सशक्त भूमिका निभायेगी।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार राजू ने कहा कि बार एसोसिएशन के चुनाव की तरह आज मुझे प्रेस क्लब हजारीबाग का चुनाव देखने को मिला. अनुशासित, संवैधानिक, लोकतांत्रिक तरीके से सभी पत्रकार मतदान में भाग ले रहे हैं। मतों की गिनती के लिए बार एसोसिएशन को जवाबदेही दी गयी. इससे प्रेस क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। प्रेस और बार दोनों अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं। चुनाव में जीतनेवाले उम्मीदवारों का मेरा पूरा समर्थन रहेगा।

सभी विजय उम्मीदवारों को मिला प्रमाण पत्र- प्रेस क्लब हजारीबाग चुनाव में कुल 346 मत पड़े. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को उमेश प्रताप को 289 मत, गालिब सिद्दिकी को 35 मत, भोला सिंह को 18 मत और चार मत रद्द हुए. सचिव पद के लिए उम्मीदवार मिथलेश मिश्रा को 182 मत, सुबोध मिश्रा को 97 और अमरकांत को 59 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार उमेश राणा को 213 मत, अभय सिंह को 161 मत, दीपक कुमार को 117 मत, अभिषेक कुमार को 62 मत, अशोक नाग को 56 मत मिला. संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार देवनारायण प्रसाद को 156 मत, नवीन कुमार सिन्हा को 152 मत, महेश कुमार मेहता को 116 मत, अविनाश अंजन को 98 मत, फलक शमीम को 74 मत और अरविंद कुमार को 41 मत मिला. कार्यकारिणी सदस्य के लिए मो शमीम अहमद को 195 मत, बबलू कुमार को 176 मत, प्रमोद खंडेलवाल को 151 मत, अमूल्यचंद पांडेय को 147 मत, निरंजन कुमार को 144 मत, प्रमोद उपाध्याय को 129 मत, संदीप कुमार सिन्हा को 127 मत, रोहित रंजन 112 मत, रितेश कुमार को 111 मत मिला. सभी विजय उम्मीदवार को विधायक उमाशंकर अकेला, चुनाव पर्यवेक्षक आलोक रंजन, जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, परिमल, वरिष्ठ पत्रकार शैलेश शर्मा, सहदेव प्रसाद लोहानी,परवेज आलम समेत कई गणमान्य अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया।

पहलीबार लोकतांत्रिक तरीके से हुआ चुनाव- प्रेस क्लब हजारीबाग का गठन 2006 में हुआ था. प्रेस क्लब हजारीबाग का रजिस्ट्रेशन के बाद पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से गुप्ता मतदान के द्वारा मतदान की प्रक्रिया पूरी की गयी। 27 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जिलेभर के 346 पत्रकारों ने किया. हजारीबाग जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा चलकुशा प्रखंड, बरकट्ठा, बरही, चौपारण, पदमा, इचाक, कटकमसांडी, कटकमदाग, चुरचू, दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़, बड़कागांव और केरेडारी के पत्रकार भाग लिये. जिले भर के पत्रकार इस चुनावी महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया. अनुशासित और मर्यादित तरीके से सभी पत्रकार गुप्त मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर मिशाल कायम किया।

डीसी नैंसी सहाय को आभार व्यक्त- प्रेस क्लब हजारीबाग चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य, सभी विजय उम्मीदवार और जिले भर से आये 346 पत्रकारों ने डीसी नैंसी सहाय के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रेस क्लब हजारीबाग का चुनाव में सहयोग व संवैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा करने में जिला प्रशासन की ओर से पर्यवेक्षक और चुनावी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया गया।

Last updated: जुलाई 24th, 2022 by Aksar Ansari