Site icon Monday Morning News Network

भादो संक्रांति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छाता मेला का आयोजन

बलियापुर । छाताटांड़ पंचायत के कुशबेरिया गाँव में भादो संक्रांति में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छाता मेला का आयोजन किया गया। वाहन सुकलाल मुर्मू एवं हेमलाल मुर्मू ने विधिवत् देवताओ का आवहान करके पूजन किया और छाता को उठाया।

मेला में मुख्य अतिथि झारखंड सांस्कृतिक विकास परिषद के संयोजक सह शिक्षक स्वपन कुमार महतो ने कहा कि छाता मेला में प्रकृति का पूजन किया जाता है, छाता मेला में कृषि कार्य के ऊपरांत कृषक वर्ग अच्छी बारिश, अच्छी धूप और अच्छी खेती के लिये भगवान से प्रार्थना करते है।

मेला में नटुवा नाच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेला को सफल बनाने में सुबीर सोरेन, कर्मा टुडू, ज्योति लाल मुर्मू, अशोक टुडू, प्रदीप महतो, लेखनी कुमारी, अनीता, सुनीता, श्रीदवी फूलमनी आदि का योगदान सराहनीय रहा।


विकास कुमार, धनबाद

Last updated: सितम्बर 18th, 2020 by News Desk Dhanbad