Site icon Monday Morning News Network

कस्तूरबा के मृतक छात्रा के संबंध में डी आई जी से मिले उमाकांत

बोकारो ।  चन्दन कियारी के कस्तूरबा गाँधी बालिका स्कूल के मृतक छात्रा रुकसार खातून के फाँसी के घटना की निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर मृतक छात्रा के पिता अली हुसैन अंसारी के साथ पूर्व मंत्री उमाकांत रजक डी आई जी प्रभात कुमार से मंगलवार को उनके आवासीय कार्यालय में मिले।

पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि कस्तूरबा बालिका स्कूल में कई घटना हो चुकी है। घटना के बाद सिर्फ वाडेन को हटाया जाता है। घटना को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। यदि इसबार भी घटना की जाँच गंभीरता से नहीं किया गया। आगे ऐसी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीण इस घटना से मर्माहत है। भयाक्रांत है। जिससे मृतक छात्रा के पिता ओर ग्रामीणों को वर्तमान जाँच पर शंका हो रहा है। क्योंकि जिन वाडेन को हटाया गया है।उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। यदि वाडेन निर्दोष है तो उन्हें स्कूल प्रबंधन क्यों हटाया, पुलिस को यह समझना होगा।

पूर्व मंत्री की बातों को गम्भीरता से लेते हुए, मृतक छात्रा के पिता के आवेदन पर उचित कार्यवाही हेतु एस पी को निर्देश डी आई जी ने दिया। मालूम हो कि मृतक के पिता ने चास एस डी पी ओ को जाँच से हटाने की मांग की है। पूर्व मंत्री के साथ केन्द्रीय संगठन सचिव साधु शरण गोप, ओर हनीफ अंसारी थे।

Last updated: जुलाई 17th, 2018 by Ravi kumar Verma