Site icon Monday Morning News Network

उज्ज्वला योजना के तहत 72 गरीब महिलाओं के बीच गैस बाँटा गया 

गोमो : तोपचांची प्रखण्ड के चैता गाँव के पंचायत भवन में वृहस्पतिवार को उज्वला योजना के तहत विभिन्न गाँव के 72 गरीब महिलाओं के बीच सरकार द्वारा गैस, और चूल्हा वितरण किया गया । गैस पाकर इन गरीब महिलाओं का खुशी का ठिकाना नहीं रह।

महिलाओं ने सरकार और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज हम महिलाओं का गैस पर खाना बनाने का सपना पूरा हो रहा है। इस सरकार ने हम गरीबों को बहुत कुछ दिया है । एक रुपये में जमीन की रजिस्ट्री, आखों का निःशुल्क ऑपरेशन, घर, अनाज, पेंशन, और भी बहुत सारी सुविधाएं हम लोगों को मिल रही है ।

इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिजा शंकर उपाध्याय ने कहा कि जब सरकार ने गरीबों का जनधन का खाता खोला तो लोग कह रहे थे कि क्या फायदा मिला, आज उसी खाता में किसानों को सरकार द्वारा 6000 रुपये खेती करने एवं पौधा लगाने को दिया जा रहा है । ये सारे काम भाजपा सरकार गरीबों के लिए कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि 2022 तक भारत का कोई भी गरीब बेघर नहीं होगा ।

जम्मू कश्मीर में अलग तरह के कानून को अब सरकार ने खत्म कर दिया है। अब वहाँ भारत का कोई भी नागरिक वहाँ बस सकता है । सरकार ने गरीबों का 5 लाख का बीमा किया गया है । सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है ।

मौके पर, अनवर हयात, वचन सिंह, किशोर कुमार पांडेय, दिनेश महतो, प्रेम चंद महतो मुखिया, तारकेश्वर महतो, आफताब आलम, लीलू तूरी गैस दया गैस वितरक आदि शामिल थे ।

Last updated: अगस्त 8th, 2019 by Nazruddin Ansari