Site icon Monday Morning News Network

सिर्फ भाजपा समर्थको को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ

गैस एजेंसी के बाहर विरोध जताते टीएमसी नेता

कुल्टी । प्रधानमन्त्री उज्जवल योजना के तहत गैस वितरण में सिर्फ भाजपा के लोगों को ही गैस वितरण को लेकर कुल्टी तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद दुलाल चक्रवर्ती एवं युवा नेता बुम्बा चौधुरी ने कुल्टी कॉलेज रोड स्थित एचपी के गैस बिक्रेता निलुस के कार्यालय में हंगामा किया। इस दौरान तृणमूल के दोनों नेताओं ने एच पी के गैस डिस्ट्रीब्यूटर पर भाजपा का पार्टी वर्कर और भाजपा के लोगों को गैस वितरण करने का आरोप लगाते हुये कहा कि एच पी गैस की जगह भाजपा पार्टी कार्यालय करलो। जहाँ हर समय भाजपा के लोग बैठे रहते है। ये लोग सिर्फ भाजपा के लोगों को ही प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गैस वितरित कर रहे है। जहाँ बीते रविवार को गंगुटिया ग्राम में सांसद प्रतिनिधि द्वारा 24 ग्रामीणों को गैस का वितरण किया। मामले को सिरे से नकारते हुये आसनसोल संशद प्रतिनिधि अमित मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल अब ओछी राजनीति पर उतर आई है। इनलोगों की ये नहीं मालूम है कि डिस्ट्रीब्यूटर कीसी को भी प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना का वितरण हर किसी की नहीं कर सकता है।इस योजना के लिए राशन कार्ड में ए ए वाई अंतोयदय ओर ए वाई तथा पिछड़ी जाति और अति पिछड़ी जाति वाले जिनके पास प्रमाण पत्र है। ऐसे लोगों को भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता ग्राम ग्राम में खोजकर प्रधानमंत्री की योजना को अपने संसदीय क्षेत्र में गरीबों को इस योजना का लाभ पहुँचा रहे है। ये सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं पूरे देश में इस योजना से गरीब और पिछड़ी जाति की महिला को इस योजना का लाभ मिल रहा। इस तरह का कार्य सभी करे इसमें किसी भी पार्टी विशेष को कोई महत्त्व नहीं दिया गया है।

Last updated: मई 22nd, 2018 by News Desk