धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह व धनबाद विधायक राज सिन्हा द्वारा पाथरकुलहि में आम लोगों को दिया और तेल देकर हर घर से अंधेरा दूर हो के कार्यक्रम कि सुरवात कि जिसमें कि दीपावली के उपलक्ष्य में हर घर में उजाला हो का नारा सांसद व विधायक ने दिया।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी हमसब भाजपा के प्रतिनिधि सभी घर को रौशन करने का काम कर रहे है और धनबाद के कई इलाके में आम जनता दीपोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाये ऐसा ही सोंच हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि है।
विधायक ने इस मौके पर अपनी बात भी रखी उन्होंने कहा कि जबतक हम सब भाजपा वाले है, तब तक किसी भी घर में दीपावली के दिन अंधेरा नहीं रहेगा। यह कार्यक्रम धनबाद के प्रायः सभी क्षेत्र में किया जाएगा । इस मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Last updated: नवम्बर 10th, 2020 by