उगते सूर्यदेव के साथ चार दिनों से चली आ रही माँ छठ के महापर्व का हुआ आज समापन माँ छठ की महिमा सबों पर बनी रही जय छठ माँ
Arun Kumar
उगते सूर्य के साथ चार दिनों से चले आ रहे छठ महापर्व का आज हुआ समापन, माँ की महिमा किसी से छुपी हुई नहीं हैँ माँ की किर्पा दृष्टि सबों पर बनी रहे माँ और माँ छठ का आशीर्वाद सबों पर बनी रहे यह माँ छठ इस पूजा के माध्यम से हमें एक सन्देश भी दे जाती हैँ कि इन चार दिनों में ना ही किसी तरह का वाद विवाद, ना ही थाना के परिसर में किसी तरह की शांति समिति की मीटिंग, ना ही किसी भी शराब दुकानदार को कोई नोटिस और ना ही किसी तरह का सामाजिक झगड़ा आप इसे शुद्ध माँ की छठ महिमा की संज्ञा भी कह सकते हैँ यही हैँ छठ की महिमा माँ का यह पर्व सच में काबिले तारीफ हैँ और समाज के सभी वर्गो को एक दूसरे से जोड़कर भी रखता हैँ साफ सफाई के इस अद्धभुत पर्व को हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क सबों को बधाई और सुभकामनाये देता हैँ कि माँ छठ की यह महिमा सबों पर बनी रहे जय छठ माँ,