Site icon Monday Morning News Network

अंडाल में पूर्वांचल एक्‍सप्रेस से एक नवजात शि‍शु का उद्धार कि‍या गया

अंडाल स्‍टेशन पर बीते सोमवार (23 अक्टूबर) की शाम को अप पूर्वांचल एक्‍सप्रेस से एक नवजात शि‍शु और उसकी माँ का उद्धार कि‍या गया और उन्‍हें अंडाल रेलवे अस्‍पताल में आवश्‍यक चि‍कि‍त्‍सा देखभाल की सुवि‍धा उपलब्‍ध कराई गई।

समय पूर्व बच्चे का जन्म हुआ ट्रेन में

श्रीमती गीता देवी पि‍छले शाम को जब 15047 अप पूर्वांचल एक्‍सप्रेस में यात्रा कर रही थीं, तब चलती ट्रेन में ही उन्‍होंने समय-पूर्व एक शि‍शु को जन्‍म दि‍या। उनके रि‍श्‍तेदार की गुहार पर इस ट्रेन को अंडाल स्‍टेशन पर आपातस्‍थि‍ति‍ में रोका गया तथा श्रीमती गीता देवी और उनकी नवजात शि‍शु को लगभग 19.00 बजे एक रेलवे एंबूलेन्‍स द्वारा नि‍कवर्ती रेलवे अस्‍पताल ले जाया गया।

प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेलवे की एंबुलेंस से उन्हें विधान नगर महकमा अस्पताल पहुंचाया गया

डॉ. डी. कुमार ने शि‍शु और उसकी माता की देख-रेख की तथा उन्‍हें यथा आवश्‍यक समुचि‍त चि‍कि‍त्‍सा देखभाल मुहैया कराई। बाद में आगे की देखभाल हेतु उन्‍हें बि‍धान नगर स्टेट जेनरल हॉस्‍पि‍टल, दुर्गापुर रेफर कर दि‍या गया। अंडाल रेलवे अस्‍पताल से बि‍धान नगर स्टेट जेनरल हॉस्‍पि‍टल, दुर्गापुर ले जाने हेतु रेलवे एंबूलेन्‍स और चि‍कि‍त्‍सा कर्मी भी उपलब्‍ध कराए गए।

संवाद सूत्र : जन संपर्क अधिकारी , आसनसोल रेल मण्डल
Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by News Desk Monday Morning