Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में जाम की समस्या से मेयर ने झाड़ा पल्ला , लोगों पर छोड़ा फैसला

फीता काटकर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुये मेयर जितेंद्र तिवारी, साथ में महिला समाजसेवी मंजु गुप्ता एवं अन्य अतिथि

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से आयोजित 59वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर और क्लब की नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल के फ्लोर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा लायंस क्लब रानीगंज का एक नाम है और समाज के प्रति समर्पित है, इसके लिए पूरा श्रेय इस संस्था को जाती है। मुझे इस संस्था में आकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है,हम राजनीति करने वाले लोग भी समाज के लिए काम करते हैं और आप लोग भी समाज के लिए काम कर रहे हैं।

लोगों में सिविक सेंस की कमी, जाम की समस्या से  यहाँ के लोग जिस दिन चाहेंगे दूर हो जाएगी  : जितेंद्र तिवारी

उन्होंने कहा रानीगंज में बुद्धिजीवियों और सलाहकारों की कमी नहीं है, यहाँ अच्छे सलाहकार हैं, लेकिन दुःख की बात है कि सॉल्यूशन के लिए इनके पास उपाय नहीं दिखता, आज रानीगंज की जाम की समस्या को लेकर जो भी बात कही गई गलत नहीं है, लेकिन इस शहर का सर्वेक्षण कर हमने जो देखा है, उसमें सिविक सेंस की कमी पाई गई है। जाम की समस्या को यहाँ के लोग जिस दिन चाहेंगे दूर हो जाएगी।

शहर को बाइपास रूट की आवश्यकता : आर पी खेतान

समाजसेवी आरपी खेतान ने कहा इस शहर के विकास के लिए अनेकों कार्य हो रही है, बाईपास रूट की अति आवश्यकता है, इसके लिए दो बाईपास पर सहमति बनी लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया।

अपने बूते नेत्र शिविर चलाने के लिए रानीगंज लायन्स क्लब धन्यवाद का पात्र : जिलापाल तापस कुमार मजूमदार

लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल तापस कुमार मजूमदार ने कहा कि आई ऑपरेशन शिविर को चलाना अब कठिन हो गया है, राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली अनुदान बंद कर दी गई है, ऐसे में लायंस क्लब रानीगंज द्वारा ऑपरेशन शिविर की जा रही है, यह एक महत्त्वपूर्ण बात है।

लायंस क्लब के अध्यक्ष जुगल गुप्ता ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि लक्ष्य के मुताबिक हम लोग समाज सेवा के जितने भी कार्यक्रम हैं, पूरा कर रहे हैं। इस वर्ष भी 1000 लक्ष्य है। इस शिविर के मुख्य दाता स्वर्गीय जोहार लाल साहू के पुत्र राजेश साव ने कहा कि लायंस क्लब रानीगंज के प्रति मेरे पिताजी का एक विशेष संबंध रहा, हम लोग इस क्लब की ओर से चलाई जा रही सेवामूलक कार्य में अवश्य ही सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा, संयोजक सुनील गनेड़ीवाला उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन सचिव आलोक बगड़िया ने किया।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2018 by Raniganj correspondent