Site icon Monday Morning News Network

पीने का पानी की उचित आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान

ज्ञापन सौपती महिलाए

रानीगंज -आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 88 स्थित मुस्लिम बहुल इलाका हुसैन नगर में पेयजल की उचित आपूर्ति ना हो पाने के कारण स्थानीय महिलाओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारदा को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय भी उपस्थित थे. महिलाओं ने बताया कि सामने ही रमजान का महीना है एवं हुसैन नगर में पीने के पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करनी पड़ रही है. घर के लोगों को दूसरे मोहल्ले से पानी ढो कर लाना पड़ता है, उन्होंने बताया कि इस तपती गर्मी में रमजान के महीने में पानी की व्यवस्था ना होने पर उनकी हालत काफी खराब हो जाएगी. पानी की समस्या को लेकर बीते वर्ष भी रमजान के महीने में बोरो चेयरपर्सन को हम लोगों ने ज्ञापन दिया था. उस समय भी सिर्फ समस्या का समाधान का आश्वासन ही मिला था. बोरो कार्यालय में मौजूद एमआईसी पूर्ण शशि राय ने बताया कि यह समस्या एक दो वर्ष की समस्या नहीं है, बल्कि बामफ्रंट कार्यकाल के 34 वर्ष की समस्या है. उन्होंने बताया कि मोहल्ले में काफी संख्या में लोग अवैध पानी का कनेक्शन लिए हुए हैं, जिसको लेकर बोरो कार्यालय द्वारा निरीक्षण की जाएगी एवं तत्पश्चात स्थिति को देखकर समस्या का समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.

Last updated: अप्रैल 24th, 2018 by Raniganj correspondent