Site icon Monday Morning News Network

उच्च माध्यमिक की प्रथम परीक्षा कुल्टी में शांतिपूर्ण सम्पन्न

छात्र-छात्राओं में पानी व कलाम बांटते छात्र परिषद् के लोग

कुल्टी । पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा मंगलवार को प्रारम्भ हुई। पूरे कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के कुल्टी हाई स्कूल मुख्य सेंटर  के अंतर्गत छह स्कूलो में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें कुल 2089 छात्र- छात्राये शामिल हुए। जिसमें 919 छात्र ओर 1170 छात्राये शामिल है। जहाँ बेलरुई हाई स्कूल में कुल 601 छात्रों में 231छात्र और 370 छात्राये, कुल्टी बॉयज में 283 छात्र, कुल्टी गर्ल हाई स्कूल में 276 छात्रा, जलोधि कुमारी बालिका विद्यालय में 308 छात्राये, एनडी राष्ट्रीय विद्यालय में कुल 272 में 110 छात्र एवं 162 छात्राये, सोधपुर हाई स्कूल यूनिट टू में 349 में 156 छात्र और 193 छात्राये शामिल हुई। ये सभी छात्र- छात्राये अपनी जिंदगी का दूसरा बडा इम्तिहान देने के लिये परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने पहुँचे, जो आगे अपने भविष्य को तय करेंगे। इनमे कोई डॉक्टर, इंजीनियर, बैज्ञानिक व पुलिस बनकर अपने क्षेत्र और अपने परिवार का नाम रौशन करेगे। कुल्टी पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजामात किया गया। जहाँ सिविक वोलिएन्टियर को भी लगाया गया, ताकि परीक्षा देने में किसी प्रकार की भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। कुल्टी ट्रैफिक पुलिस प्रभारी प्रबीर पॉल की ओर से सभी परीक्षा केन्द्र के आस- पास ट्रैफिक का पुख्ता इंतजाम किया गया। जलधि और  बेलरुई स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुल्टी तृणमूल छात्र परिषद की ओर से छात्र- छात्राओं को पानी की बोतल और पेन प्रदान किया गया। इस  दौरान जतिन गुप्ता, तूफान चक्रवर्ती, सैफ खान, तुलसी रुइदास, सौम्यदीप रॉय, रौशन लाला, सौरव घोषाल, चम्पा मिश्रा, देवजीत चटर्जी के अलावा कुल्टी ब्लॉक टीएमसीपी के सभी प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे। शांति पूर्ण माहौल में पहला दिन परीक्षा सम्पन्न हुई।

Last updated: मार्च 27th, 2018 by News Desk