Site icon Monday Morning News Network

आपके खाते में हर महीने आ सकती है रकम , केंद्र लेने जा रही है यह फैसला

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : केंद्र सरकार अब तक का सबसे बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। सरकार यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) को लागू करने की योजना बना रही है. कल 27 दिसंबर (गुरुवार) को कैबिनेट की अहम बैठक है। उम्मीद की जा रही है कि इसी बैठक में यूबीआई पर चर्चा हो सकती है।

देश की हर जनता को मिलेगा लाभ

यदि सरकार इस योजना को लागू करती है तो इसमें देश के हर नागरिक के खाते में बिना शर्त के एक निश्चित रकम डाली जाएगी. इससे उन्हें बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. सरकार इस स्कीम पर दो साल से काम कर रही है. देश के 20 करोड़ लोगों को इस स्कीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री अरुण जेटली फरवरी 2019 के अंतरिम बजट में यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम का ऐलान कर सकते हैं.

सभी मंत्रालयों से सुझाव मांगा गया है

केंद्र सरकार द्वारा सभी मंत्रालयों यह सुझाव मांगा गया है कि इस स्कीम को सिर्फ किसानों के लिए लागू किया जाए या फिर सभी (बेरोजगार और किसान) को इसके दायरे में लाया जाए. 19 दिसंबर को सरकार ने इसकी जानकारी दी एवं सभी मंत्रालयों से सुझाव भी मांगा

Last updated: दिसम्बर 26th, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network