धनबाद। शहर के वासेपुर में पिछले दिनों हुए लाला खान हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जूट गयी है। हिरासत में लिए गए युवकों से सोमवार को सिटी एसपी तथा अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों ने घंटों पूछताछ किया है। हालांकि पूछताछ और हिरासत में लिए गए व्यक्ति के बारे में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया।
लेकिन सूत्रों का कहना है कि हत्याकांड से जुड़े मामले में हिरासत में लिए गए युवकों से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिन पर पुलिस कार्यवाही कर सकती है। जाँच प्रभावित होने के अंदेशे से पुलिस ने मीडिया को अब तक कुछ नहीं बताया। परंतु संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही धनबाद पुलिस मामले में बड़ा खुलासा करेगी।
मालूम हो कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में जब्बार मस्जिद के समीप जमीन कारोबारी लाला खान की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद अपराधियों ने रेलवे लाइन के किनारे दो बाइक को लावारिस अवस्था में छोड़कर फरार हो गए थे।