धनबाद/निरसा। शासनबरिया महादेव टीवीएस शोरूम में बुधवार की सुबह चकमा देकर दो युवक फरार हो गया। शोरूम के मालिक कर्मकार ने बताया को दो युवक जिसका नाम जिशान अंसारी एवं अरमान सिद्दकी दोनों आये और टेस्ट ड्राइव करने को लेकर आपाची मोटरसाइकिल एवं मेरे कर्मी के साथ गए। जहाँ उनदोनों ने मेरे कर्मी को धक्का मारकर गिरा दिया एवं दोनों जो कि बराकर के रहने वाला है। मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। उनदोनों को मैं अच्छी तरह से पहचानता हूँ। मोटरसाइकिल वापस नहीं कर रहे वे लोग। घटना के संबंध में लिखित शिकायत करने को कहा है। जिसकी प्रक्रिया की जा रही है।
Last updated: मार्च 31st, 2021 by