Site icon Monday Morning News Network

मैथन डैम हाईडल झरना में दो युवक डूबा, एक रेस्क्यू, एक की मौत

कल्यानेश्वरी। मैथन डैम हाईडल से निकलने वाली(नदी) अमर झरना में शुक्रवार की संध्या दो युवक डूब गए, जहाँ घटना में एक युवक को रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि एक की मौत हो गई।
घटना कर संदर्भ में बताया जाता है की आसनसोल के गोपालपुर से छह दोस्त मैथन डैम घूमने पहुँचे थे।

इस दौरान सभी दोस्त मैथन डैम हाईडल(पनबिजली केंद्र) के निचे अमर झरना जलाशय में संध्या लगभग साढ़े चार बजे स्नान करने लगे, ईसी दौरान पनबिजली केंद्र हाईडल से पानी छोड़ दिया गया घटना में आसनसोल के गोपालपुर निवासी 22 वर्षीय शुभंकर भगत उर्फ़ बिक्की और नियामतपुर निवासी 17 वर्षीय ध्रुवज्योति दत्ता डूबने लगे।

तत्पश्चात बाकी चार दोस्तों की मदद से ध्रुवज्योति दत्ता को बांस की मदद से रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाल लिया गया, इधर गंभीर रूप से घायल ध्रुवज्योति दत्ता को सालानपुर थाना की कल्याणेश्वरी फाड़ी द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा के नेतृत्व में लगभग तीन घंटे की कड़ी रेस्क्यू चलाकर मैथन डैम के नाविकों द्वारा शुभंकर भगत उर्फ़ बिक्की की शव बरामद की गई|

घटना के बाद पुलिस ने शव को जप्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है, तथा
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतक बिक्की के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

घटना के संबंध में मृतक बिक्की के दोस्त सोनू राय ने कहा कि सभी लोग मैथन डैम घूमने आए थे, दो दोस्त अमर झरना में नहाने गए थे।

पानी का बहाव तेज होने के कारण अचानक दोनों फिसल कर गहरे पानी में गिर गए, एक को काफी मशक्कत के बाद हमलोगों ने बचा लिया, जिसे आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया है और अब वह ठीक है। लेकिन बिक्की पानी में डूब गया, जिसे नहीं बचा पाए।

मौत की लंबी फेहरिस्त लिखने वाली इस अमर झरना ने अपने इतिहास काल में अब तक अनगिनत लोगों की प्राण ली है, इसके बावजूद भी प्रतिदिन इस खूनी अमर झरना में काफी संख्या में लोग जुटते हैं।

शादी की प्री वेडिंग शूटिंग से लेकर पर्यटकों के लिए यह झरना आकर्षण का केंद्र बन गया है।

इतनी घटनाओं के बावजूद भी यहाँ पुलिस प्रशासन द्वारा नो एंट्री की एक बोर्ड तक नहीं लगाया गया है,

और ना ही इस स्थान को डीवीसी प्रबंधन द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।

Last updated: फ़रवरी 24th, 2023 by Guljar Khan