Site icon Monday Morning News Network

दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, विधायक जितेन्द्र तिवारी दोनों परिवारों से मिले

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार को सांत्वना देने के लिए गुरुवार को विधायक जितेन्द्र तिवारी दोनों परिवारों से मिले।

नकराकोंदा और झांझरा के बीच सोमवार को बाइक एवं साइकिल के बीच हुयी टक्कर में नाकराकोंदा निवासी हारा बाउरी के पुत्र कालिया दास बाउरी की मौत हो गयी थी।

वह पांडेश्वर कालेज का छात्र था। वहीं साइकिल सवार सुमित नोनिया(15) की मौत इलाज के दौरान बुधवार रात को हो गयी। वह माध्यमिक का परीक्षार्थी था। दो युवकों की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी।

सूचना पाकर विधायक जितेन्द्र तिवारी दोनों परिवारों से मिले और सुमित के परिवार को आर्थिक सहायता दी तथा दोनों परिवारों को दुःख की घड़ी में मदद का भरोसा दिया। सुमित की इलाज के लिए स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भी चंदा संग्रह कर मदद की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश बुधवार की रात उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी।

Last updated: फ़रवरी 20th, 2020 by News-Desk Asansol