Site icon Monday Morning News Network

दूसरे राज्य से आए दो युवक को कोरोना के संदेह में पुलिस ने लाया अस्पताल

कोरोना के संदेह में आसनसोल एवं रानीगंज के दो युवकों को पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी जांच की गयी और वे नेगेटिव पाये गए फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें घर में रहने और किसी से न मिलने का निर्देश दिया गया है ।

निघां सब्जी पट्टी के रहने वाले पवन पासवान को कोरोना वायरस के संदेह में कल्ला अस्पताल ले जाया गया ,पवन चेन्नई में काम करता था । लेकिन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके और उसके परिवार को घर में रहने की सलाह दी गई।

चपुई ग्राम में सदामय रुईदास नाम के एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के संदेह में आसनसोल महकमा अस्पताल ले जाया गया, सदामय बंगलोर में रहकर काम कर रहा था।

पंचायत प्रधान के सहयोग से पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। डाक्टर की टीम ने सदामय को घरों में रहने की सलाह दी, किसी से मिलने के लिए मना किया ।

महामारी कोरोना वायरस के कहर से आज पूरा विश्व जुझ रहा है । सभी देश इसे रोकने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं । भारत में भी यह अब तेजी पैर फैलाने लगा है जिसके कारण केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर लगभग पूरे देश को लॉक डाउन करने का फैसला लिया है और हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि इसे आगे फैलने से रोका जा सके ।

Last updated: मार्च 23rd, 2020 by Sanjit Modi