Site icon Monday Morning News Network

जिनगोरा ओ बी डंप में कोयला चुनने के दौरान दो महिला गंभीर रूप से जख़्मी

झरिया (धनबाद) । अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोरा आउटसोर्सिंग परियोजना के पास बुधवार को कोयला चुनने के दौरान दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दोंनो घायल महिलाओं को सिंदरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जबकि दूसरे महिला का पैर पूरी तरह से कुचल जाने के चलते ज्यादा खून का रिसाव होने से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुइ है़ । मामले को लेकर अलकडीहा पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर किया है़ । बताते है़ की सिंदरी, बलियापुर एवं अलकडीहा ओपी क्षेत्र के मुहल्लों से दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे पेट की भूख मिटाने को जीनागोरा परियोजना क्षेत्र के ओबी डंप से कोयला चुनकर उसे बेचकर घर की चूल्हा जलाने का कार्य करते हैं ।

आज भी लोग ओबी मिश्रित कोयला को ओबी डंप में खनन करने के दौरान ओबी सहित मलबे के गिरने से उसके चपेट में आकर दबने से दो महिलायेंं गंभीर रूप से जख्मी हो गइ । दबने कि घटना देख कोयला चुनने में लगे लोगों में अफरा तफरी मच गयी । आनन फानन में मलबे में दबी महिलाओं को उनके साथ कोयला चुनने आए लोगों ने दोनों को तुरंत घटनास्थल से मलबे से निकालकर स्कूटी से सिंदरी की ओर ले जाकर एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज गुपचुप तरीके से किया जा रहा है। दूसरी जख्मी महिला का दोंनो पैर बुरी तरह घायल बताया जा रहा है ।

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। बताते हैं कि सिंदरी क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में कोयला चुनने के लिए पुरुष और महिलायें सुबह में रोज की तरह डंप के पास पहुँची थी। इसी दौरान पत्थरों के खिसकने से दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।

Last updated: मई 12th, 2022 by Arun Kumar