Site icon Monday Morning News Network

दक्षिण बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कोयलाञ्चल शिल्पाँचल के दो महिला राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया

रानीगंज। बांसवाड़ा में दक्षिण बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कोयलाञ्चल शिल्पाँचल के दो महिला राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया एवं आर्थिक सहयोग के लिए प्रतिबद्धता दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि समाज के प्रति समर्पण अति आवश्यक है। किसी भी उद्योग के आस-पास के गाँव के लोग भी उद्योग के ऊपर निर्भर हो जाता है। उन्हें भी लगना चाहिए कि इस उद्योग के आने से इस अंचल का भला होने वाला है । राज्य सरकार के आह्वान पर जिस रूप से आप लोगों ने 2 गाँव को गोद लिया। साथ ही साथ इस प्रकार के खिलाड़ियों,व जैसा कि सुना है इस अंचल के जरूरतमंद विधवा माताओं के लिए आप समर्पण के भाव से आगे आते हैं यह मुहिम चलनी चाहिए।

संगठन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा कि 135 करोड़ की आबादी वाले इस देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता है। जैसा कि मीडिया के माध्यम से हम लोगों को मालूम हुआ के रानीगंज की एक महिला खिलाड़ी प्रतिभाशाली ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम अंकित करा कर आई है। उन्हें न केवल सम्मानित करनी है बल्कि उसे सहयोग भी करना है। इसका निर्णय हम लोगों ने किया था । मैं मीडिया को धन्यवाद देता हूँ कि ऐसे प्रतिभाओं को उजागर किए ।

संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ने बताया कि अभिषिकता दास का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ है ।वह बचपन से ही प्रतिभाशाली रही है ।वर्ष 2015 में उनके पिता कैंसर से पीड़ित होकर निधन हो गई थी। लेकिन अभिषिकता की माँ ने शिक्षा दीक्षा के साथ-सथ उसके प्रतिभा को आगे बढ़ाती रही। वर्ष 2017 में कोलकाता के रवीन्द्र भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में भी चैंपियन ऑफ चैंपियन के तहत गोल्ड मेडल थी, 2019 में भी बर्द्धमान में राष्ट्रीय स्तर के आयोजित योग प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता। ऐसे कई उदाहरण है ।आज वह ऑनलाइन के माध्यम से देश के अनेकों टाली वुड के कई कलाकारों को योग शिक्षा देती है ।

दूसरी ओर चित्तरंजन लोकोमोटिव के जूनियर क्लर्क मोनिका ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीत कर चीरे का लौटी थी अब वह 2022 के जुलाई में होने वाली कॉमन वेल्थ गेम में मेडल जीतने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहाँ की इन दोनों प्रतिभाशाली महिलाओं के लिए हमारे संगठन का दरवाजा खुला है। उन्हें हर तरह के सहयोग के लिए आश्वासन दिए। इस मौके पर अभिषिकता ने कहीं मुझे मालूम नहीं था कि इतने लोग मेरे साथ हैं। आपके आशीष एवं सहयोग से मैं आगे बढ़ने में मुझे कोई नहीं रोक सकता इस ।

मौके पर मंच पर उपस्थित आसनसोल के उद्योगपति अशोक गुटगुटिया जामुड़िया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजय खेतान आदि सभी उपस्थित थे। संयोजन करता की ओर से रोहित खेतान ने धन्यवाद ज्ञापन किए।

Last updated: जुलाई 29th, 2021 by Raniganj correspondent