Site icon Monday Morning News Network

चतरा के बारा चौक में दो पहिया वाहन की टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल, एक की हुई मौत

प्रखण्ड के चतरा रोड के बारा चौक के आगे टर्निंग के पास फिर से एक बड़ा हादसा हुआ। हादसे में एक युवक का मौत सामुदायिक अस्तपताल ले जाने के बाद हो गया। वहीं दो की हालत खराब होने के कारण चिकिसको ने प्राथमिक उपचार के बाद हज़ारीबग रेफर कर दिया है। मृतक की पहचान टेनी पिता मोईब सादा ग्राम चयखुर्द और घायलों की पहचान मोजिर अहमद का बेटा चयखुर्द और मो गोलू चतरा के रूप में हुआ है जो फिलहाल चयकला में ही अपने रिश्तेदार के यहां रहते थे

कैसे घटी घटना

घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपाची बाइक संख्या जेएच 02 बिजी 5592 से एक बाइक में तीन लोग सवार होकर चौपारण से इटखोरी की ओर जा रहे थे। इसी बीच बारा चौक के आगे टर्निंग के पहले पुल को लगड़ते हुए एक लोहे के खंभे से टकराते हुए तेजी से इमली पेड़ से टकरा गए। पेड़ के टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। चोट लगने के कारण दो के सर में काफी चोट लगने से काफी खून बह गया और काफी देर तक तड़पते रहे।

आधे घण्टे तक तड़पते रहे घायल, नहीं पहुंचा एम्बुलेंस

दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के कई लोग घायलों की तरफ दौड़े और 108 पर फोन कर एम्बुलेंस भेजने व चौपारण प्रशासन को फोन पर जानकारी दी। मौके पर झापा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह भी पहुंचे और एम्बुलेंस के मदद के लिए कॉल घुमाते रहे पर आधा घण्टे के इन्तेजार के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंचा। इसी बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना चयकला के कुछ लोगों को भी दी। तब तक चयकला से भी कुछ लोग वहां पहुंच गए और घायलों को तुरन्त पहचान कर बिना देर किए एक टेम्पू से सामुदायिक अस्पताल चौपारण ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जिनकी भी हालत नाजुक बताया जा रहा है। वहीं इस घटना पर मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर, पंसस प्रतिनिधि मो फैजान अजमेरी ने गहरा शोक प्रकट किए।

Last updated: अप्रैल 28th, 2023 by Aksar Ansari