Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल नेता आपस में तय नहीं कर पा रहे कि हुसैन नगर की जनता खुश हैं या नहीं

रानीगंज हुसैन नगर की एक सभा में वक्तव्य देते हुए रूपेश यादव

रानीगंज -रानीगंज के हुसैन नगर में बीते संध्या एक ही समय तृणमूल के दो गुट द्वारा की गई सभा के कारण रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। उससे भी अधिक चर्चा का विषय यह है कि दोनों नेताओं ने एक दूसरे के विरोधाभाषी बयान दिए हैं।I

रूपेश यादव की सभा में कहा गया कि जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता है

जिला परिषद के विद्युत विभागाध्यक्ष सह पश्चिम बर्दमान तृणमूल जिला कमिटी के जनरल सेक्रेटरी रुपेश यादव के नेतृत्व में एक सभा हुसैन नगर में की गई । इस सभा में विदा हुए रानीगंज ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस, मोहम्मद शमीम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस सभा के दौरान आरोप लगाया गया जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता है एवं जनता की समस्याएं को लेकर यह सभा की गई है ।

दूसरी सभा में सीमा सिंह ने विकास का दावा किया

दूसरी और स्थानीय वार्ड पार्षद सीमा सिंह के नेतृत्व में एक सभा इस सभा स्थल से मात्र 100 फुट की दूरी पर की गई। जिसमें आसनसोल नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्य का उल्लेख किया गया ,एवं सीमा सिंह ने बताया कि लगभग करोड़ों की लागत से जो हाई -ड्रेन बन रही है उसी को लेकर या सभा की गई थी। इस बैठक में टीएमसी नेता तौफीक आलम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हालांकि रुपेश यादव तथा सीमा सिंह दोनों ही गुटबाजी से इनकार किया।

Last updated: अगस्त 25th, 2018 by Raniganj correspondent