Site icon Monday Morning News Network

शिवदासन दासु की सभा के बाद भीड़ गए तो गुट , पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत

जामुड़िया: तृणमूल कॉंग्रेस की श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी द्वारा श्याम सेल कारखाना गेट के समक्ष सभा के पश्चात काफी उत्तेजना का माहौल बन गया। सभा समाप्त होने के पश्चात आईएनटीटीयूसी के जिला चेयरमैन वी. शिवदासन(दासू) के वापस जाने के दौरान जामुड़िया के दरबाडांगा के तृणमूल कॉंग्रेस कर्मी असीम उपाध्याय के नेतृत्व में कुछ तृणमूल समर्थक जिला चेयरमैन के पास अपनी कुछ समस्याओं तथा मांगों को लेकर बात करने गए।

इस दौरान उनलोगों ने जिला चेयरमैन से कहा कि पिछले महीने आपके पैड पर श्याम सेल कारखाना प्रबंधन को 32 लोगों के नाम का तालिका सौंपा था। उसमें उल्लेख किया गया था कि उक्त लोगों को बिना काम किए वेतन भुगतान किया जाता है ।

उनलोगों ने कहा कि इस तालिका से उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती हैं , उनलोगों का दावा है कि वे लोग कारखाना के विभिन्न कार्यों में युक्त है। इसी तालिका को लेकरजिला चेयरमैन वी. शिवदासन(दासू) से सफाई मांगी गई।

इसी बीच कुछ तृणमूल कॉंग्रेस समर्थकों द्वारा शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया गया जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान जिला चेयरमैन वी. शिवदासन ने कहा कि वार्ता करने के लिए आए सभी लोग सक्रिय तृणमूल कॉंग्रेस समर्थक हैं। किसी के बहकावे में आकर वे लोग गलतफहमी का शिकार हो गए है। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आकर पहले वे लोग सच्चाई को जाने।

सभी को समझा जब जिला चेयरमैन चले गए उसके बाद पुनः तृणमूल कॉंग्रेस के दो गुट आपस में इस विषय को लेकर भीड़ गए। इस दौरान वहाँ मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रित करते हुए सभी को वहाँ से हटाया।


संवाद सूत्र : सत्यनारायण सिंह , जमुड़िया 

Last updated: अगस्त 21st, 2019 by News Desk Monday Morning