Site icon Monday Morning News Network

9 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

साहेबगंज। राजमहल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुधवार को देते हुए , जिला कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मनोज दास पिता अरुण दास साकिर हाथी गढ़ थाना तीन पहाड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनोज दास के खिलाफ छापामारी में उसके घर से 9 किलो गांजा बरामद किया गया है ।बरामद गांजे की कीमत करीब 90000 रुपया आंकी जा रही है , साथ ही उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है इस संबंध में तीन पहाड़ थाना कांड संख्या 95 / 20, दिनांक 14-2-20 भादवि की धारा,186/269/270/290, 20बी /22 एवं एनडीपीएस एक्ट एवं महामारी रोग अधिनियम की धारा 03 के तहत पंजीकृत कर लिया गया।

मनोज दास ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने एक अन्य सहयोगी गोपाल सरकार, पिता स्वर्गीय पुरण चंद सरकार साकीन पूर्वी नारायणपुर का भी नाम लिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तारी के क्रम में गोपाल सरकार के घर से 750 ग्राम गांजा और रेडमी कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। इसके विरुद्ध राजमहल थाना कांड संख्या 413 / 20, 14-10-20, भादवि की धारा 188/269/270/290/20बी 22 और एनडीपीएस एक्टर एवं महामारी रोग अधिनियम की धारा 03 के तहत पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

छापामारी दल का नेतृत्व अरविंद कुमार सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल, पुलिस अवर निरीक्षक रामानुज कुमार वर्मा थाना प्रभारी तीन पहाड़, परि. पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश राम तीन पहाड़ थाना,परि. पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।


साहेबगंज से संजय कुमार धीरज

Last updated: अक्टूबर 14th, 2020 by News Desk Dhanbad