मधुपुर अनुमणडल के मार्गो मुंडा थाना अंतर्गत फागाे गाँव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए । मारपीट में करीब 3 महिला समेत 7 लोगों के घायल हो जाने की मामला सामने आया है ।
खेत में मेड़ कटाई को लेकर एक पक्ष रिंकू पंडित, मुन्ना पंडित छोटू पंडित समेत उषा देवी, सरिता देवी और दूसरे पक्ष से मालती देवी, लक्ष्मण पंडित एवं उसका पुत्र के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें सभी लोग घायल हो गए । घायलों का इलाज मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया । वहीं घायल एक महिला को देवघर अस्पताल रेफर किया गया । पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
Last updated: जुलाई 17th, 2020 by