Site icon Monday Morning News Network

छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट, नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप

loyabad police station

लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेन्द्रा पंजाबी मोहल्ला में कथित तौर पर छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा  दर्ज किया है।  मामले में विशेष बात यह है कि दोनों ही पक्ष ने एक दूसरे के परिवार पर अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है।

पहले दीपक चंद्रवंशी की शिकायत पर राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया और अब राजू सिंह की पत्नी की शिकायत पर दीपक चंद्रवंशी और उसके पूरे परिवार के खिलाफ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया।

इस मामले में पहले से गिरफ्तार राजू सिंह की पत्नी  की लिखित शिकायत पर राजा, दीपक, विकास, भीम सिंह, सुरज राम सहित एक अन्य अज्ञात पर मारपीट, छेड़खानी व दुष्कर्म का प्रयास में काण्ड संख्या 75/20 में धारा 325,354C ,376,511,34 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है। अपनी शिकायत में राजू सिंह की पत्नी ने बताया है कि 28 अक्टूबर की सुबह करीब नौ बजे मेरी 16 वर्षीय बेटी के साथ भीम सिंह, राजा, विकास, दीपक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उनकी बुरी नजर पहले से उनकी बेटी पर थी। जब हल्ला सुनकर वह, उसके पति व बेटा उसे बचाने आए तो उनलोगों ने उनके साथ भी मारपीट की।वारदात को अंजाम देने में सुरज राम व एक अन्य की भी हिस्सेदारी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जाता है कि सोमवार की रात छेड़खानी को लेकर सेन्द्रा पंजाबी मोहल्ला में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। मामले में एक पक्ष की ओर से दो भाईयों का सिर फट गया था। उस वक्त पुलिस ने दीपक चंद्रवंशी की लिखित शिकायत पर राजू पंजाबी, लक्की पंजाबी, डब्लू रजक, राजू पंजाबी की पत्नी, राजू पंजाबी की बहन पिंकी व मनीषा के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने, मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला दर्ज करवाया था।जिस पर कार्यवाही करते हुए लोयाबाद पुलिस ने लक्की पंजाबी को पकड़कर जेल भेज दिया था।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2020 by Pappu Ahmad