Site icon Monday Morning News Network

वर्षा के कारण रूपनारायणपुर बाज़ार में दो दुकान ढहे , बाल-बाल बचे दुकानदार

सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर बाजार में मंगलवार सुबह बारिश के कारण दो दुकान (62,63) ध्वस्त हो गये। घटना के समय संयोगवश कोई अन्दर न होने से सभी बाल-बाल  बच गए। जबकि राशन दुकान सब्जी दुकानों में रखे कुछ सामान बर्बाद हो गए, स्थानीय दुकानदारों ने बताया लॉकडाउन के कारण सभी व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति खराब है और बारिश के कारण इस घटना से हुए नुकसान की भरपाई कैसे हो अब इसकी चिंता सताने लगी है

दुकान मालिक कालू ठाकुर और छबिलाल स्वर्णकार ने कहा कि लॉकडाउन से पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है, ऐसे में आज बारिश से सुबह दुकान का पिछला हिस्सा टूट कर तालाब में चल गया जिससे बहुत अधिक नुकसान हो गया।

मामले को लेकर रूपनारायणपुर बाजार समिति सचिव निरापदो पाल ने बताया कि मुझे सुबह जैसे ही घटना की सूचना मिली में घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली। वस्तव में इस घटना से दोनों दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ हैं। मैंने पहले ही इस विषय में सालानपुर बीडीओ और पंचायत समिति सभापति को सूचना दी गयी थी जिसपर पर कार्य भी होना था। परंतु लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाया।

आज पुनः में बीडीओ और पंचायत समिति के पास जाऊँगा और निवेदन करूंगा आशा है कि जल्द ही जर्जर और ध्वस्त दुकानों का निर्माण कार्य पूण होगा। इस संदर्भ में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह ने कहा कि बाराबनी विधायक और पंचायत समिति से इस विषय पर चर्चा कर जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की कोशिशि कर रहा हूँ। दुकानदारों को पहुँची क्षति और सहायता के लिए यथा संभव प्रयास किया जाएगा।

Last updated: जून 23rd, 2020 by Guljar Khan