Site icon Monday Morning News Network

एकादशी पूजा के लिए शिव मंदिर गए दो व्यक्ति की दामोदर नदी में नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत, घटनास्थल पर पहुँचे विधायक ढुल्लू महतों

धनबाद महुदा थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी में मंगलवार को नहाने के दौरान डुबने से दो लोगों की मौत हो गई, नदी किराने मौजूद ग्राम रक्षा दल ने दो लोगों को बचाया। ये कतरास थाना क्षेत्र के सोनारडीह स्थित भटमुरना से बी सी सी एल कर्मी का परिवार शिव मंदिर में एकादशी के मौके पर पूजा करने गये थे। पूजा से पहले नहाने के दौरान हुआ हादसा घटना की जानकारी मिलते ही विधायक ढुलु महतो घटनास्थल पर पहुँच मामले की जानकारी ली मरने वाले की पहचान चंदन और रौशन पाठक के रूप में हुई जानकारी के अनुसार सोनारडीह निवासी मनोज पाठक अपने सपरिवार के साथ शिव मंदिर में पूजा करने गया था। बताया जाता है का पूजा से पहले परिवार के सदस्य दामोदर नदी में गया था नहाने इसी दौरान गहरे पानी और तेज बहाव के कारण परिवार के चार लोग बहने लगा तभी वहाँ मौजूद ग्राम रक्षा दलों की नजर उस पर पडी़, जिसमें तीन लोगों को पानी से बचा लिया गया, जबकि रौशन पाठक नामक व्यक्ति को निकालते ही मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। चंदन कौ अस्पताल पी एम सी एच मैं भषर्ती कराया गया उसे सांस लेने मैं दिक्कत हो रही थी जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी ने गहरे पानी में जाने से किया था मना : जिस समय मनोज पाठक अपने परिवार के साथ नदी मैं नहाने जारहे थे।

Last updated: अक्टूबर 13th, 2020 by Arun Kumar