धनबाद/जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द पासी धोड़ा में रहनेवाले एक ही परिवार के दो लोगों को करंट लगने से मौत हो गई।घटना अहले सुबह की बताई जा रही है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोपालीचक एक नंबर पासी धोड़ा में चमर पासी उम्र 70 वर्ष(ससुर) और गुड़िया देवी उम्र 35 वर्ष(पूतोह) एक ही घर में रहते थे।आज अहले सुबह करीब 7:30 बजे गुड़िया देवी(पूतोह) ने जब चादरे के बक्से में रखा टीवी को छुआ तो उसे करंट लग गया।
ससुर चमर पासी ने अपने पूतोह को करंट लगता देख उसे बचाने गया तो वह भी बिजली के चपेट में आ गया। और दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। लोगों ने बताया कि मृतक चमर पासी का बेटा प्रकाश पासी कमाने के लिए झारखंड से बाहर चेन्नई गया हुआ है। घटना की सूचना पाते ही पुटकी थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जानकारी लेने के बाद मृतक ससुर और पूतोह के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे करकेन्द क्षेत्र में मातम छा गया है।वही मृतका गुड़िया देवी का तीन बच्चा है।