Site icon Monday Morning News Network

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

बोकारो। बोकारो-रामगढ़ एनएच 23 में बारी कॉपरेटिव मोड़ के पास आज अहले सुबह सड़क दुर्घटना हुई है। एक ट्रक ने स्कूटी और साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ठेका मजदूर अरुण कुमार ओझा की मौत हो गयी, साथ ही साइकिल सवार एक बुजुर्ग की भी जान चली गयी। फिलहाल साइकिल सवार की पहचान नहीं हो पायी है।

आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है, आक्रोशितों की मांग है कि बारी कोऑपरेटिव मोड़ में ब्रेकर बनाया जाये, साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही सिटी थाना घटनास्थल पर पहुँची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोगों में इतना आक्रोश है कि वे सड़क से हटने के लिए तैयार नहीं है। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी हैै।

बालीडीह की तरफ से आ रहा था ट्रक

जानकारी के मुताबिक ट्रक बालीडीह की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान ठेका मजदूर अपने घर बारी कोऑपरेटिव मोड़ से जैसे ही फोरलेन सड़क पर निकला। उसी दौरान ट्रक ने स्कूटी और साइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। फिलहाल साइकिल सवार की पहचान नहीं हो पायी है। लोगों का कहना है कि साइकिल सवार बुजुर्ग बोकारो एनएच का रहने वाला हैै।

Last updated: जुलाई 22nd, 2021 by Arun Kumar