बोकारो/ जैनामोड़। फुसरो-रोड पर खुटरी पॉलिटेक्निक के डाउन के पास देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इंडेन गैस सिलिंडर लोडेड ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से जा टकराई। इसी दौरान एक बाइक सवार और सवारियों से भरी ऑटो की भी ट्रक व ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक मजदूर और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो सवार सात लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर सड़क जाम रखा।
मृतकाें में खुटरी पंचायत भूटकुरु गाँव निवासी बाइक पर सवार कालाचंद महली और ट्रैक्टर के मजदूर प्रहलाद सिंह शामिल है। घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। सुबह पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम हटवाया।
Last updated: जुलाई 15th, 2021 by