लोयाबादः-कोयलाञ्चल में वर्चस्व का खूनी खेल का अलग इतिहास रहा है। आउटसोर्सिंग कंपनियों में अपना एकाधिकार के लिए पार्टी कार्यकर्ता आपस में मारपीट करते हैं, कई बार गोली बम का भी प्रयोग किया जाता है ।
ताजा घटना बसुरिया ओपी क्षेत्र में संचालित ओरियंटल आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर बुधवार को देर रात निचितपुर मोड़ पर ढुल्लू समर्थन और जलेश्वर समर्थन आपस में भिड़ गये,दोनों ओर से लाठी डंडे, ईंट पत्थर चले,जिसमें कई चोटिल भी हुए, दोनों ओर से लोयाबाद थाना में एक दूसरे पर गंम्भीर आरोप लगाया गया।गोली बम चलाने का आरोप भी लगाया गया।
समय पर केन्दुआडीह पुलिस और लोयाबाद पुलिस के पहुँच जाने पर कोई बड़ी घटना नहीं घटी। जलेश्वर समर्थक का वाहन क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
बताते चलें यही ओरियंटल आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई थी,कईचक्र गोली व बम चली थी।जिसमें बसुरिया पुलिस मौके से सेना में इस्तेमाल होने वाली एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया था,कुछ दिनों तक इसकी काफी चर्चा रही थी।
गुरुवार को केन्दुआडीह अंचल निरिक्षक भिखारी राम और केन्दुआडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वीर कुमार के पहल पर लोयाबाद थाना में दोनों पक्षों के लोगों के साथ वार्ता हुआ,जिसमें दोनों पक्ष के लोगों ने प्रशासन को आश्वासन दिये की आगे से ऐसी घटना नहीं होगी।दोनों पक्षों के लोगों ने थाना में समझौता बॉन्ड भरे। मौके पर बाघमारा विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानगी, कॉंग्रेसी नेता ध्रुव महतो उपस्थित थे।
समझौता पत्र में हस्ताक्षर करने में ढुल्लू पक्ष से डब्ल्यू आलम,सोनु महतो,लक्ष्मण प्रमाणिक,राजेश महतो,रामा सिंह, नियाज अंसारी, आदि थे,वही जलेश्वर पक्ष से मुकेश साव, विष्णु महतो,विष्णु प्रमाणिक,गणेश महतो,मुकेश तुरी,मनोज मंडल आदि थे।
एक दिन पहले हुआ था भारी टकराव
ढुल्लू महतो व जलेश्वर महतो समर्थक भिड़े, लाठियाँ भांजी गई, पत्थरों की बरसात भी हुई, फायरिंग भी हुई