लोयाबाद । सेन्द्रा 6 नंबर में रविवार की देर शाम दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए । दोनों तरफ पत्थरबाजी भी हुई। कोई चोटिल नहीं हुआ। संध्या पुलिस गश्ती दल को मौके पर पहुँचता देख सभी भाग खड़ा हुआ। जानकारी के अनुसार सेंद्रा 6 नंबर के समक्ष बनी नई कालोनी के तीन युवक घुम रहा था। लोगों को शक हुआ कि ये युवक लडकियों को छेड़खानी करते हैं।
मोहल्ले के महिला व पुरुषों ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया। दो युवक भाग निकला और वह अपने मोहल्ले में पहुँच कर लोगों से एक युवक को पकड़ा लिए जाने की जानकारी दी। बस क्या था इस मोहल्ले के दर्जनों महिला पुरुष सेंद्रा 6 नंबर पहुँच गए। दोनों पक्षों के बीच तु-तु मैं-मैं होते होते पत्थर चलने लगे कि इस दौरान लोगों की नजर पुलिस की गश्ती दल पर पड़ी जिसे देख दोनों पक्षों के लोग भागने में ही भलाई समझा। इस दौरान पकड़ा गया युवक भी भाग निकला।