धनबाद बरसात का मौसम कई झंझटों को लेकर आता है। कहीं नाली जाम, तो कहीं सड़कों पर जल जमाव, कहीं कुछ और इस समस्याओं में नाहक ही लोग एक दूसरे से उलझ भी जाते हैं। ऐसा ही एक मामला पतराकुल्ही लाला टोला का प्रकाश में आया है जहाँ के प्रदीप सिन्हा की बरसात के पानी की निकासी को लेकर दो दिनों से पड़ोसी से झगड़ा चल रहा था। रात में जब वे लोग सो रहे थे उनके आँगन में किसी ने आकर उनकी बाइक में आग लगा दी। अब उनका आरोप पड़ोसी पर ही है। उन्होंने अपने पड़ोसी से बचाने की गुहार लगायी है।
Last updated: अगस्त 19th, 2021 by