Site icon Monday Morning News Network

सरकारी पुलिस चेकपोस्ट पर कब्जा करने के लिए दो पड़ोसी महिला आपस में भिड़ी

लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा चालीस धौड़ा में सरकारी पुलिस चेकपोस्ट पर कब्जा करने के लिए दो पड़ोसी महिला आपस में भिड़ गई। उक्त पोस्ट पर दुकान बनाने के लिए हो रहा है झगड़ा।यहाँ तक की एक महिला द्वारा चेकपोस्ट पर त्रिपाल ढँका गया था, किसी ने उस त्रिपाल में आग लगा दी । त्रिपाल में आग लगने के बाद मामला गर्म हो गया और नौबत मारपीट तक पहुँच गया।

दोनों महिला एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रही है ।मामले को लेकर दोनों पक्ष लोयाबाद थाना पहुँचे और पुलिस से मामले में कार्यवाही करने की मांग की है। बताया जाता है कि एकड़ा चालीस धौड़ा में लोयाबाद पुलिस द्वारा वर्षों पहले एक चेकपोस्ट बनाया गया था, जिसमें मुख्य सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों की जाँच की जाती थी ।

वर्षों पहले वह चेकपोस्ट बंद हो गया और चेकपोस्ट खाली खंडहर बन कर रह गया । अब उस खाली पड़े चेकपोस्ट पर कब्जे को लेकर दो पड़ोसी महिला सुनैना देवी व आरती देवी आपस में भिड़ गई है ।

पुलिस के पास पहुँची महिला आरती देवी ने बताया कि सुनैना देवी द्वारा चेकपोस्ट से सटे खाली पड़े जमीन पर कब्जा कर एक बड़े हिस्से में घर बना लिया गया और अब पुलिस चेकपोस्ट पर भी कब्जा करने की फिराक में है । वहीं सुनैना देवी का कहना है कि आरती देवी द्वारा उक्त चेकपोस्ट पर कब्जा किया जा रहा है जब मैंने इसका विरोध किया तो उसके द्वारा मारपीट किया गया।वही आसपास के लोगों का कहना है कि उक्त खाली चेकपोस्ट का उपयोग सामाजिक काम के लिए होना चाहिए । किसी के द्वारा चेकपोस्ट पर कब्जा करना गलत है।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2020 by Pappu Ahmad